देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने कई यूजर्स के लिए दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च कार दिए हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इन प्लान्स का मकसद दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स यानी की भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया आदि को टक्कर देना है. जानकारी के मुताबिक नए प्लान की की कीमत 1,699 रुपये और 2,099 रुपये तय की है. वहीं इन प्लान में यूजर्स को मोबाइल डेटा, वॉयस कॉल, एसएमएस जैसे सभी बेनिफिट्स दिए जा रहें हैं. यह कंपनी दे रही है 300 रु से भी कम में 31GB डाटा प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबक, बीएसएनल ने इतने रुपये वाले प्लान में जियो को पीछे छोड़ दिया है. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि टेलीकॉम ऑपरेटर ने इसे दिवाली महाधमाका सेल के रुप में पेसज किया है. 1,699 रुपये की अगर बात करें तो यहां यूजर्स को 2 जीबी रोजाना डेटा मिलेगा. जो कि अनलिमिटेड है. Flipkart की महासेल : Realme 2 pro पर 12,600 रु का एक्सचेंज ऑफर, साथ ही कई दमदार... वहीं डेटा खत्म होने के बाद 80kbps की स्पीड हो जाती है तो वहीं एफयूपी लिमिट भी. प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल दिया जा रहा है तो वहीं 100 एसएमएस भी ग्राहकों को मिलेंगे. 2099 रुपये के प्लान की अगर बात करें तो यूजर्स को यहां 4 जीबी डेटा रोज मिलेगा. यानी की एफयूपी लिमिट क्रॉस करने के बाद स्पीड 80kbps तक मिलेगी. अगर जियो की बात करें तो यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा की सुविधा मिलती है वो भी 4 जी डेटा. यह भी पढ़ें... शाओमी की दिवाली सेल : 1 रु में 2 स्मार्टफोन, TV और एसेसरीज पर छप्पड़फाड़ छूट 2 नवंबर से होगी धमाकेदार शुरुआत, Samsung Galaxy Book 2 लॉन्च अब आपकी शक्ल देखकर ही खुलेगा Whatsapp, साथ ही ऐसे बढ़ेगी आपकी सुरक्षा तमाम अटकलें हुई खामोश, 25 अक्टूबर को दस्तक देगा Xiaomi Mi Mix 3