टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने हाल ही में एक नया प्लान लांच किया है जिसमे यूज़र्स को 6 गुना ज्यादा इंटनरेट डाटा दिया जायेगा. बीएसएनएल ने अपने प्लान में बदलाव करते हुए यूज़र्स को ज्यादा डाटा देने के लिए प्लान लांच किये है. जिसमे पहले मिलने वाले डाटा से 6 गुना अधिक डाटा दिया जायेगा. इस प्लान का लाभ बीएसएनएल के पोस्टपेड यूजर्स ले सकते है. इसके बारे में जानकारी देते हुए बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक श्री आर के मित्तल ने कहा है कि हम अपने यूज़र्स के सभी वर्गों के लिए सस्ती व बेहतर मोबाइल सेवा को देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. देश में टेलिकाम इंडस्ट्री के मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए प्लान में बदलाव किया गया है. इतना इंटरनेट डाटा दिया जायेगा अधिक - 99 रूपए के प्लान में 50MB डाटा दिया जायेगा. 225 रूपये के प्लान में 200MB डाटा की जगह अब 1GB डाटा दिया जायेगा. 325 रूपये के प्लान में 250MB डाटा मिलता था जिसमे अब 2GB डाटा मिलेगा. 525 में 500MB की जगह 3GB डाटा दिया जायेगा. 725 में अब 1GB की जगह 5GB डाटा मिलेगा. 799 में अब 3GB की जगह 10GB डाटा प्राप्त मिलेगा. सुपर धमाका: यह कंपनी दे रही है डेली 1GB डाटा, बहुत कम कीमत में जाने कौन सी कंपनियां दे रही है प्रतिदिन 1GB 4G इंटरनेट डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान यह कंपनी दे रही है रोजाना 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जाने क्या है प्लान बीएसएनएल ने टेलिकॉम इंडस्ट्री मैदान में लगाये ट्रिपल सिक्सर लाया नया प्लान 666 सुपर धमाका: यह कंपनी दे रही है 3 रूपए में 1जीबी डाटा