BSNL कई प्रीपेड प्लान्स भी पेश कर रहे है. महंगे से लेकर सस्ते प्लान्स BSNL लेकर आ रहा है. BSNL का 4G नेटवर्क कुछ स्थानों पर लाइव हो गया है. प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और बंडल डेटा ऑफर में पेश किया जा रहा है. BSNL के पास ऐसा सस्ता प्लान है, जिसमे 65 दिन की वैलिडिटी भी प्रदान की जा रही है. इस प्लान का मूल्य 319 रुपये है. इसमें कई धमाकेदार बेनिफिट्स भी प्रदान किए जा रहे है. BSNL Rs. 319 Prepaid Pack: BSNL के पास 319 रुपये वाला वॉयस पैक लेकर आ चुका है. प्लान में 65 दिन की वैलिडिटी प्रदान की जा रही है. जिसमे अनलिमिटेड कॉलिंग और नेशनल रोमिंग भी दी जा रही है, इसमें दिल्ली और मुंबई MTNL रोमिंग इलाके शामिल हैं. इस प्लान में 10GB डेटा और 65 दिन तक 300SMS भी प्रदान किए जा रहे है. यानी प्लान में दो महीने से ज्यादा की वैलिडिटी भी दी जाएगी. जिसके साथ साथ इसमें डेट भी मिल रहा है. यह प्लान उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट है, जो 4G या 2G/3G स्थान पर हैं. उन लोगों के लिए भी प्लान बेस्ट है, जो कम मूल्य में ज्यादा दिन की वैलिडिटी चाह रहे है. BSNL DATA लाभ को कम करके टैरिफ बढ़ा रहा है. कंपनी ने अपने सबसे लोकप्रिय नाइट अनलिमिटेड 599 रुपये प्रीपेड प्लान पर डेटा लाभ को 5 GB प्रति दिन से घटाकर 3GB प्रति दिन दे रहा है, बाकी सारे बेनिफिट्स को वही रखा है. माइक्रोसॉफ्ट के बर्खास्त भारतीय तकनीकी विशेषज्ञ का बयान, कहा- ''मेरी पूरी टीम समाप्त हो गई'' Disney+ Hotstar यूजर्स को लगने वाला है बड़ा झटका! बंद की ये खास सर्विस Airtel ने अपने यूजर्स को किया खुश, लॉन्च किया अब तक का सबसे शानदार प्लान