नई दिल्ली. देश में पिछले कुछ समय से मोबाइल डाटा के इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है. लेकिन डाटा का इस्तेमाल करने वालों को अक्सर इसके ज्यादा दाम चुकाने पड़ते है या फिर उन्हें मनमुताबिक प्लान नहीं मिल पाते. लेकिन अब इस मामले में देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने हाल ही में देश की जनता के लिए एक खुशखबरी दी है. रेल यात्रियों के लिए बड़ा झटका, रेलवे ने रद्द कीं 126 रेलगाड़ियां दरअसल बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने हाल ही में एक नया प्रीपेड प्‍लान लांच किया है. इस नए प्लान में कंपनी आपको 10 दिनों के लिए 2जीबी डाटा प्रतिदिन देगी. इस तरह से आप इस प्लान में दस दिनों में 20 जीबी हाई स्पीड डाटा इस्तेमाल कर सकते है. हालाँकि इस प्लान के लिए आपको 78 रुपये की रकम भी चुकानी पड़ेगी. बीएसएनएल कम्पनी ने अपने इस प्लान में अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग और वॉइस कालिंग का ऑप्‍शन भी दिया है. माइक्रोसॉफ्ट ने एप्पल को पछाड़ा, बनी अमेरिका की सबसे मूल्यवान कंपनी हालाँकि इस ऑप्शन को एक्टिवेट कराने के लिए आपको 'STV COMBO78' लिखकर 123 पर भेजना होगा. उल्लेखनीय है कि बीएसएनएल इसके पहले भी कई नए ऑफर्स लांच कर चुकी है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने कोलकाता सर्किल के लिए भी एक अन्य प्लान लांच किया है जिसके मुताबिक यूज़र को 1097 रुपए के प्लान में 365 दिन दिनों के लिए 25 जीबी डाटा मिलेगा और इसके साथ ही अनलिमिटेड कलिंग बेनिफिट्स अलग. ख़बरें और भी पेट्रोल-डीज़ल : रविवार भी गिरी कीमतें, दिल्ली में डीज़ल 70 रुपये के नीचे अगले महीने से महंगे हो जायेगे टीवी और होम एप्लायंसेज, जानिए क्या है वजह सराफा बाजार : मांग में कमी की वजह इस हफ्ते 400 रुपये लुढ़का सोना