नई दिल्ली : इसे विभागीय नियंत्रण का प्रभाव कहें या कर्मचारियों का समर्पण कि सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL का नुकसान 31 दिसंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में कम होकर 4,890 करोड़ रुपये पर आ गया है, जबकि एक साल इसी अवधि में यह 6,121 करोड़ रुपये था. इस सम्बन्ध में BSNL के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि सेवाओं से हमारी आय 5.8फीसदी बढ़ी है, वहीं कुल आय में 7फीसदी की वृद्धि हुई है. यह अच्छा संकेत है.दूरसंचार कंपनी को आशा है कि पूरे वित्त वर्ष के लिए उसका घाटा कम होगा क्योंकि आमतौर पर चौथी तिमाही बेहतर रहती है.विभाग का यह आकलन गलत भी नहीं होगा क्योंकि इस अवधि में बाजार की स्थिति भी ठीक रहती है. उल्लेखनीय है कि समीक्षाधीन अवधि में BSNL की सेवाओं से आय 5.8 प्रतिशत बढ़कर 19,389.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 18,314.9 करोड़ रुपये रही थी. BSNL ने गणतंत्र दिवस पर पर पेश किये शानदार प्रीपेड प्लान अब BSNL लाया आधा घण्टा मुफ्त कॉल का ऑफर