रिलांयस जियो की प्राइम सर्विस लांच होने के बाद टेलीकॉम कंपनियों में फिर से प्रतिस्पर्धा का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में कई टेलीकॉम कंपनियों द्वारा अपने प्लान में बदलाव किया जा रहा है. हाल में सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर भारतीय संचार निगम लिमिटेड ने अपने यूज़र्स के लिए नया प्लान लांच किया है, जिसमे 156 रुपये में 7GB डाटा दिया जायेगा. इसके साथ ही अन्य प्लान में भी बदलाव करते हुए इन्हें नए प्लान का रूप दे दिया है, जिसमे 156, 198, 291 और 549 रुपये के प्लान को ज्यादा डाटा के साथ दिया जा रहा है. इसमें यूज़र्स 17 मार्च से पहले रिचार्ज करवाने पर ऑफर का लाभ ले सकते है. बीएसएनएल द्वारा 156 रुपये के प्लान में पहले 10 दिन की वैधता के साथ 4 जीबी डाटा दिया जाता था किन्तु अब इसमें 28 दिन की वैधता के साथ 7 जीबी डाटा दिया जा रहा है. 198 रुपये वाले पैक में डाटा बढ़ाकर 4 जीबी दिया जा रहा है. 291 रुपये वाले प्लान में 28 जीबी डाटा 28 दिन की वैधता के साथ व 549 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की वैधता के साथ 30 जीबी इन्टरनेट डाटा दिया जा रहा है. जिसमे यूज़र्स ऑफर में हिस्सा लेकर इन प्लान्स का लाभ ले सकते है. AirTel पर आप पा सकते है 30GB डाटा, बिलकुल मुफ्त Google व JIO मिलकर बना रहे है सस्ते एंड्राइड स्मार्टफोन, जल्दी ही होंगे लांच जिओ को टक्कर देने इस कंपनी ने उठाया ये बड़ा कदम