भारतीय निगम संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल ने हाल ही में अपने यूज़र्स के लिए एक प्लान बाउचर की शानदार पेशकश की है, जिसमे फ्री लॉकल और एसटीडी कॉलिंग उपलब्ध करवाई जाएगी. बीएसएनएल के इस नए प्लान के तहत 144 रूपये में 30 दिनों के लिए लॉकल और एसटीडी कॉलिंग फ्री दी जाएगी. इसके साथ ही इस नए प्लान के तहत नए यूज़र्स के जुड़ने पर उन्हें 439 रुपए में तीन महीने तक अनलीमिटिड वायस कालिंग की फ्री सेवा दी जाएगी. हालांकि इस प्लान को अभी कंपनी द्वारा सिर्फ कर्नाटक में ही लांच किया गया है, किन्तु जल्दी ही देश के अन्य हिस्सो में भी इसे लांच किया जा सकता है. इस नए प्लान के लांच करने के साथ ही बीएसएनएल द्वारा 26 रूपये में स्पैशल टैरिफ बाउचर प्लान भी दिया जा रहा है. जिसमे 26 दिनों के लिए 26 घंटो तक किसी भी नैटवर्क पर अनलीमिटिड लोकल और एसटीडी कॉल की जा सकती है. यह ऑफर 31 मार्च तक वैलिड है. वही कुछ समय पहले फिक्सड मोबाइल टैलीफोन सर्विस को लांच किया था. जिसके तहत इस एप्प बेस्ड सर्विस के द्वारा आप मोबाइल को कोर्डलैस फोन में तब्दील कर सकते हो. अगर आप बीएसएनएल यूज़र्स हो तो इन सेवाओ के साथ हाल में लांच किये फ्री लॉकल और एसटीडी कॉलिंग प्लान का लुफ्त ले सकते हो. जियो कि फ्री सेवा को ऐसे कर सकते हो लाइफ टाइम के लिए फ्री रिलायंस जियो ने एयरटेल के खिलाफ की जुर्माने की मांग रिलायंस Jio की तरह वोडाफोन और आइडिया का हो सकता है विलय