नई दिल्ली : भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने करोड़ों यूजर्स को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर ली है. ख़बरों की माने तो कंपनी 27 रु का एक प्लान लॉन्च कर रही है, जिसकी शुरुआत कल से हो रही है. इसके तहत भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड (BSNL) के करीब 5 करोड़ यूजर्स इस नए प्लान का भरपूर लुत्फ़ उठा सकेंगे. 6 अगस्त से यानी कि कल से इस प्लान की शुरुआत हो रही है. यह कंपनी महज 39 रु के प्लान पर दे रही है अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा यूजर्स इसकी सहायता से एक साथ कई फायदें प्राप्त कर सकेंगे. कंपनी के 27 रूपए वाले प्लान में आप अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं. इतना ही नहीं कंपनी केवल 27 रु वाले प्लान पर 300 मेसेज की सुविधा भी दे रही हैं. इसके अलावा आप 1 जीबी 2जी/3जी डेटा का भी लाभ ली सकेंगे. बता दे कि यह एक टैरिफ वाउचर है, जिसका इस्तेमाल आप पहले से फोन में सक्रिय प्लान के साथ कर सकते हैं. यूजर्स के लिए बड़ी खबर, BSNL रोज दे रही है 6 GB डाटा 6 अगस्त से शुरू हो रहे इस प्लान की वैधता बात की जाए तो वह 7 है. एक सप्ताह तक सक्रिय रहने वाले इस प्लान को कंपनी ने वीकली यानि सप्ताहिक प्लान करार दिया है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, कंपनी ने इस संबंध में भी पहले ही निर्देश जारी कर दिया था कि यह प्लॉन सभी सर्कल्स के लिए लागू रहेगा. ख़बरें और भी... BSNL के प्रीपेड प्लान में मिलेगा ज्यादा डाटा 1 अगस्त से यह खास सेवा शुरू करने जा रही है BSNL बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगा हर दिन 20GB डाटा