बीएसएनएल का नया प्लान

सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने हालही मे अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है. बताया जा रहा है कि इस प्लान का नाम Ananya है. इसमें डाटा, वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी गई है. साथ आपको यह भी बता दे यह प्लान सिर्फ कर्नाटक के प्री-पेड यूजर्स के लिए ही लांच किया गया है.

बता दें इस प्लान की कीमत 85 रुपए है. इसमें यूजर्स को 30 मिनट वॉयस कॉलिंग (प्रत्येक नेटवर्क पर) दी जाएगी, वही कॉलिंग के मिनट खत्म हो जाने के बाद इसमें 0.8 पैसे प्रति मिनट शुल्क लगने लगेगा. इसकी कॉलिंग मिनट्स की वैधता 30 दिनों तक की है. इसके साथ ही 50 एमबी 3जी समेत 200 एसएमएस (प्रत्येक नेटवर्क पर) दिए जाएंगे. इसकी वैधता 180 दिनों तक की होगी है. 200 मैसेज खत्म होने के बाद यूजर्स को 50 पैसे प्रति मैसेज का चार्ज देना होगा.

बीएसएनएल का प्लान 14 मई से लागू होगा जो यूजर इस प्लान को एक्टिवेट कराना चाहते हैं उन्हें PLAN ANANYA लिखकर 121 पर भेजना होगा.

Micromax Canvas 2 (2017) Airtel 4G के साथ होगा लॉन्च

जानिए Huawei Honor 8 Lite के फीचर्स और कीमत

Amazon हेडफोन सेल

 

Related News