माँ दुर्गा पूजा, दशहरा व दिवाली जैसे खास त्योहारों को देखते हुए बीएसएनएल ने 78 रुपये का सस्ता प्लान पेश किया है. बीएसएनएल के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएनएल के इस प्लान की वैलिडिटी 10 दिनों की है व 15 अक्टूबर से यह प्लान प्रारम्भ हो गया है. AIRTEL ने ढूंढ निकाला JIO से निपटने का तरीका, 3 महीने तक बिलकुल फ्री डाटा 78 रुपये वाले इस प्लान में रोज 2 जीबी डाटा समाप्त होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 80Kbps हो जाएगी. इस प्लान में केरल के ग्राहकों को ही 4जी मिलेगा, वहीं अन्य सर्किल के ग्राहकों को 3जी उपलब्ध हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बीएसएनएल की 4जी सेवा फिल्हाल केवल केरल में ही उपलब्ध है. इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें रोजाना कॉलिंग की कोई सीमा नहीं है. याने कि आप अनलिमिटेड कॉल कर सकते हो. हालांकि आपको यह भी बता दें कि इस प्लान के तहत आप दिल्ली-मुंबई में फ्री कॉलिंग नहीं कर पाएंगे. बड़ा सवाल : आखिर क्यों डेढ़ घंटे यूट्यूब रहा खामोश, पूरी दुनिया होती रही परेशान कहा जा रहा हैं कि बीएसएनएल के इस प्लान का मुक़ाबला जियो के 52 रुपये वाले प्लान से होगा. जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 70 मैसेज और 1.05GB डाटा मिलता है. आपको बता दें कि जियो के इस प्लान की वैधता 7 दिनों की है. आपको इस बात स ऐभे अवगत करा दें कि कंपनी ने 1 साल के लिए अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है. बीएसएनएल ने अपने एक बयान में काह है कि यह ऑफर कुछ चुनिंदा पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए है. यह भी पढ़ें... सिटीबैंक के साथ रंग जमाएगी idea vodafone की जोड़ी, आपके लिए यह होगा खास ? Honor 8X का रिव्यू : एक नजर में सही-गलत की पहचान ? भारी संकट में पड़ सकते हैं आप, गूगल प्ले-स्टोर पर आया खतरनाक वायरस