नई दिल्ली : 7 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है. इस मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने 'राखी पे सौगात' ऑफर लेकर आया है. इसके अलावा कंपनी ने तीन नए प्लान्स भी घोषित किए हैं. यदि आप कम कीमत के किसी बेहतरीन ऑफर को खोज रहे हैं तो हैं तो ये प्लान आपके लिए अच्छे विकल्प साबित होंगे. उल्लेखनीय है कि बीएसएनएल के इस नए प्लान की कीमत 74 रुपए रखी गई है, इस प्लान में यूजर्स को 74 रुपए के टॉकटाइम के साथ 1GB डेटा भी मिलेगा. इसी के साथ बीएसएनएल के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है. इस प्लान की वैधता 5 दिन है. इसके अलावा तीन अन्य प्लान भी हैं. इस बारे में बीएसएनएल के निर्देशक आर के मित्तल ने बताया कि त्यौहार परंपरा का पालन करते हुए कुछ ऐसे प्लान पेश किए हैं जिनमें ग्राहकों को 18 फीसदी अतिरक्त टॉकटाइम के साथ 1GB फ्री डेटा भी मिलेगा. इसमें आप 89 रुपये, 289 रुपये और 389 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं. जिसमे अलग अलग टॉक टाईम. नेट सेवा और अलग वैधता अवधि के साथ डेटा मिलेगा. इच्छुक ग्राहक इस फेस्टिवल ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. यह भी देखें BSNL शुरू करने वाली है अपनी 4जी सेवाए BSNL लाएगा 1000 mbps की स्पीड, अब जियो को बोलेगे गुड बाय