BSNL ने किया अपने सबसे बड़े 2 प्लान में बदलाव, हर दिन 2.21 जीबी डेटा फ्री

देश की एक मात्र सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने यूजर्स के लिए एक दमदार प्लान लेकर आई है. जानकारी के मुताबिक, इस प्लान की मदद से बीएसएनएल अपने यूजर्स को एक बेहतरीन प्लान देना चाहती है. अतः इसकी सहायता से अब यूजर्स को एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि कम्पनी ने अपने 1699 रुपये और 2099 रुपये के रिचार्ज प्लान को अपडेट किया है. 

जानकारी के मुताबिक़, अपडेट किये गए इस प्लान में कम्पनी अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल की सुविधा भी दे रही है. जानकारी के अनुसार कंपनी ने अब अपने जबरदस्त 1699 रुपये और 2099 रुपये के प्लान में कुछ बदलाव कर दिए है. अब कंपनी ने यूजर्स को और ज्यादा फायेदा देना चाहती है. बदलाव यह हुआ है कि 1699 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अब प्रतिदिन 4.21 जीबी डेटा दिया जाएगा. वहीं, 2099 रुपये के प्लान में कंपनी ने अपने यूजर्स को 6.21 जीबी डेटा प्रतिदिन देने जा रही है.

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक, अब से कंपनी के इन दोनों रिचार्ज पर 2.21 जीबी एक्ट्रा डेटा लाभ मिलेगा. खास बात यह है कि कंपनी के ये दोनों ही प्लान 1 साल कि अवधि के साथ आते हैं. अतः  माना जा रहा है की कंपनी ने ये बदलाव कई कंपनियों कड़ी टक्कर देने के लिए किया है. 

 

OPPO ने पेश किया अपना सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन A7, इस फ़ोन से होगा जोरदार मुकाबला

यह कारनामा करने वाली देश की पहली कम्पनी बनी JIO, यूजर्स को होगा बड़ा फायदा

Flipkart Mobiles Bonanza : सेल का आज तीसरा दिन, Apple के आधे दर्जन iphone पर हजारों रु की छूट

इस दिन भारत में आएगा हॉनर का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स ?

यह है शाओमी का सबसे शानदार स्मार्टफोन, सेल में मिल रहा मात्र 3800 रु से भी कम में...

Related News