महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : भाजपा नहीं, बल्कि ये दल लड़ रहा सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव

मुंबई: महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार का शोर थमने में सिर्फ 48 घंटे शेष हैं. अंतिम चरण में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी की आज महाराष्‍ट्र में दो रैलियां हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह की आज चार रैलियां महाराष्‍ट्र में है. विधानसभा चुनाव में कुल 3237 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. निर्वाचन आयोग की तरफ से गुरुवार को जारी सूचना के अनुसार, सबसे अधिक सीटों पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) चुनाव लड़ रही है.

बसपा 262 सीटों पर व भाजपा 164 सीटों पर प्रत्याशी उतार रही है. हालांकि भाजपा के चुनाव चिन्ह पर 14 गठबंधन उम्मीदवार भी लड़ रहे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 16, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पाटी आठ सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है. इसी प्रकार कांग्रेस 147, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना 101 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  (NCP) 121 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसमें निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 1400 है. 3001 पुरुष और 235 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं.

उम्रवार वोटरों की अगर बात की जाए तो 18 से 25 वर्ष के मतदाताओं की तादाद 10676013 है. 25 से 40 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 31313396 और 40-60 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 32539026 है. जबकि 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या 15193584 है.

रणजीत सावरकर का बड़ा बयान, कहा- इंदिरा भी थीं वीर सावरकर की अनुयायी

INX मीडिया मामला: चिदंबरम को बेल या जेल, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

मुख़्तार अंसारी के बेटे के घर पुलिस का छापा, बरामद हुई विदेशी गन्स और 4000 से ज्यादा कारतूस

 

Related News