गौरक्षा के नाम पर मुसलमान और दलितों को किया जा रहा है परेशान

लखनऊ। उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि गौरक्षा के नाम पर अराजकता की जा रही है। इस तरह से मुसलमानों और दलितों को परेशान किया जा रहा है। यही नहीं मायावती ने यह भी कहा कि भगवा ब्रिगेड  दलितों व मुसलमानों को लेकर गोरक्षा के नाम पर मुश्किल में डाल रही है।

कई बार इन लोगों के साथ हिंसा की जाती है। उन्होंने कहा कि ये लोग तो गरीब, मजदूर और मेहनतकश वर्ग के हैं। भारतीय जनता पार्टी के सरकार द्वारा सरकारी धन से अपना प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मायावती का कहना था कि जो भाजपा गरीब की बात कर रही है उसी पार्टी के नेता येदुरप्पा फाईव स्टार होटल से भोजन मंगवाते हैं और दलित के घर भोजन करते हैं। भाजपा ने आरएसएस को एक विभाजनकारी एजेंडे का प्रमुख बताते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस मिलकर देश में हिंसा को बढ़ा रहे हैं। गौरक्षा के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है।

भीम आर्मी है बीजेपी का प्रोडक्ट - मायावती

बसपा से निकाले जाने के बाद नसीमुद्दीन ने बनाई नई पार्टी

हेलीकॉप्टर नहीं मिलने से भड़की मायावती ने कहा- अगर मुझे कुछ हुआ तो BJP होगी जिम्मेदार

 

Related News