लोकसभा चुनाव: बसपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मायावती के भतीजे का नाम भी शामिल

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। निर्वाचन आयोग को दिए गए 20 नामों की सूची में से सबसे हैरान करने वाला नाम आकाश आनंद का है। बसपा ने आकाश आनंद को अपना स्टार प्रचारक नियुक्त किया है। आकाश आनंद मायावती के भतीजे है और स्टार प्रचाकों की सूची में वे नंबर 3 पर है।

लोकसभा चुनाव: भाजपा में शामिल हुए गंभीर, कहा- पीएम मोदी के विजन से हूँ प्रभावित

स्टार प्रचारकों की सूची में मायावती और सतीश चंद्र मिश्रा के बाद आकाश का नाम लिखा हुआ है। ये सूची प्रथम चरण के चुनाव को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। पार्टी की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में साफ लिखा गया है कि प्रथम चरण के लिए ये 20 लोग पार्टी की तरफ से स्टार प्रचारक होंगे। स्टार प्रचारकों की सूची में आकाश आनंद के नाम से राजनितिक सुगबुगाहट शुरु हो गई है। आकाश मायावती के भाई आनंद कुमार के पुत्र हैं। मायावती ने आनंद कुमार को पार्टी का उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया था, किन्तु परिवारवाद के आरोप लगने के बाद मायावती ने उन्हें उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। 

विपक्ष बार-बार कर रहा सेना का अपमान, ये नहीं सहेगा हिंदुस्तान - पीएम मोदी

अब उनके बेटे ने पार्टी में एंट्री ली है। गत कुछ महिनों में ऐसे कई मौके आए हैं जब आकाश को मायावती के एक साथ देखा गया है। फिर चाहे वो मौका मायावती के जन्मदिन का रहा हो या फिर सपा-बसपा गठबंधन का, हर अवसर पर मायावती के साथ आकाश नज़र आए हैं। इसके बाद आकाश को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें आई थी। मीडिया में आई खबरों के बाद मायावती ने आकाश को राजनीति में उतारने का आधिकारिक ऐलान कर दिया था।

खबरें और भी:-

लोकसभा चुनाव: बीजद को छोड़ भाजपा में शामिल हुए बैजयंत पांडा और बलभद्र माझी को मिला टिकट

लोकसभा चुनाव: काशी से हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, दूसरी सीट पर संशय बरक़रार

राहुल गांधी के नज़दीकी सैम पित्रोदा ने माँगा एयर स्ट्राइक का सबूत, दिया विवादित बयान

 

Related News