नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने बजट वर्ष 2017 का संसद में प्रस्तुतिकरण किया। उन्होेंने टैक्स में मध्यम वर्ग को राहत देने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के निर्णय के दौरान बड़े पैमाने पर खातों में रकम जमा हुई थी। उन्होंने यह भी कहा था कि जो लोग कर चोरी करते हैं उसका असर आम आदमी पर पड़ता है। उन्होंने लोगोें को सस्ते मकान देने, भूमि अधिग्रहण को लेकर प्रावधान करने की बात कही। कुछ प्रावधान इस तरह हैं - वैज्ञानिकों के लिए 37 हजार 435 करोड़ रूपए का आवंटन किया जाएगा। मध्यम वर्ग को राहत - सस्ते घर को लेकर प्रयास किए जाऐंगे। 8 नवंबर से 30 दिसंबर तक 1.9 करोड़ खातोें मेें काफी रकम जमा हुई। भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा कर मुक्त होगा। सस्ते घर की योजनाओं में होंगे बदलाव। Live बजट: टैक्स में मध्यम वर्ग को राहत देने का फैसला, सस्ते घर देने का एलान बजट 2017 : एजुकेशन लोन लेना हो सकता है और भी आसान