नए बजट में किराए में सेस लगाने की तैयारी में रेल मंत्रालय

नई दिल्ली : आगामी बजट 2017-18 में रेल मंत्रालय सेफ्टी फंड के लिए 1 लाख 20 हजार करोड़ की राशि जुटाने के लिए रेल किराए पर सेस लगाने की तैयारी में है. यदि यह सेस लग गया तो रेल यात्रियों को ज्यादा किराया अदा करना पड़ेगा. बता दें कि ये सेस राष्ट्रीय रेल संरक्षण कोष में जमा होगा.

गौरतलब है कि आगामी 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट 2017-18 में वित्त मंत्री अरुण जेटली सेफ्टी सेस को लागू करने और ट्रेन के किराए में वृद्धि की घोषणा कर सकते हैं.बता दें कि पिछले महीने रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जेटली से सेफ्टी फंड की पूरी फंडिंग करने की मांग की थी. लेकिन वित्त मंत्रालय ने इसे नामंजूर करते हुए केवल 25 फीसदी राशि देने पर राजी हुआ था.

सूत्रों के अनुसार स्‍लीपर, सेकंड क्‍लास और एसी 3 पर सेस ज्‍यादा लगने कि सम्भावना है, जबकि एसी 1 और एसी 2 पर यह मामूली रूप से लगाया जाएगा. इस सेस का असर स्लीपर श्रेणी में सफर करने वालों पर ज्यादा पड़ सकता है. इन यात्रियों पर किराए का आर्थिक भार बढ़ जाएगा.

कई खूबियों से भरा होगा आईआरसीटीसी का नया एप 

1 फरवरी को ही पेश होगा बजट

Related News