नई दिल्ली। भारत के वित्तमंत्री अरुण जेटली संसद में आम बजट पेश कर रहे हैं. हालांकि कांग्रेस ने एक दिन के लिए बजट टालने को बोला है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज बजट पेश करना अमानवीय होगा. जानिए संसद से बजट अपडेट्स लाइव... झाऱंखंड गुजरात में दो नए एम्स बंगेंगे 2020 तक चेचक खत्म करेंगे स्वास्थ क्षेत्र में सुधार लाने की कोशिश डाक्टरो की पीजी सीट में 5000 की बढ़ोतरी 2025 में टीवी जैसी बीमारी खत्म कर देंगे रूरल डि‍मांड टोटल डि‍मांड का करीब 35 फीसदी : क्रि‍सि‍ल झारखंड और गुजरात में बनेंगे दो नए एम्‍स: जेटली अफोर्डेबल हाउसिंग को मिलेगा इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर का स्‍टेटस 2017-18 में महिलाओं और बच्‍चों के लिए 1.84 लाख करोड़ रुपए का आवंटन: जेटली लेप्रोसी को 2018 और टीबी को 2025 तक खत्म करने का लक्ष्यः जेटली मेडिकल डिवाइसेस के लिए बनाए जाएंगे नए नियम दवाओं और कॉस्‍मेटिक्‍स की कीमतों पर कंट्रोल के लिए रूल्‍स में संशोधन का प्रस्‍ताव: जेटली सीनियर सिटीजन के लिए पेश किए जाएंगे आधार बेस्‍ड हेल्‍थ कार्ड: जेटली. किसानों पर खुशहाल मोदी सरकार Live बजट: 5 सालों में किसानों की आय दोगुनी की जाएगी, ई रेल टिकट पर नहीं लगेगा सर्विस टैक्स बजट को ख़ास बनाने में महिलाओ का अहम् योगदान