विमानन क्षेत्र की सुस्ती दूर करने के लिए सरकार आगामी बजट में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नियमों में और ढील दे सकती है। यहां तक कि एयरलाइनों में सौ फीसद तक एफडीआइ की अनुमति दी जा सकती है। इसके अलावा संरक्षा नियामक डीजीसीए की जगह सिविल एविएशन अथारिटी नाम से नए नियामक का ऐलान भी संभव है। बजट 2020-21 पहली फरवरी को संसद में पेश किया जा सकता है। इसमें वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में नए सुधारों की बुनियाद रख सकती हैं। बीते डेढ़ वर्ष के दौरान जेट एयरवेज की बंदी के साथ क्षेत्र की उड़ान थोड़ी सुस्त हुई है। परिणामस्वरूप सरकार के लाख चाहने के बावजूद एयर इंडिया के लिए माकूल खरीदार नहीं मिल रहा है। माना जाता है कि एफडीआइ की बंदिशों के कारण कोई विदेशी एयरलाइन एयर इंडिया को खरीदने में रुचि नहीं दिखा रही है। ऐसे में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नियमों में और ढील देना सरकार की मजबूरी बन गई है। बीते बजट में सीतारमण ने ये कहकर इस दिशा में बढ़ने के संकेत दिए थे कि सरकार घरेलू एयरलाइनों में एफडीआइ की सीमा को 49 फीसद से ज्यादा करने पर विचार कर रही है। अभी विमानन क्षेत्र में एमआरओ (मेंटीनेंस, रिपेयर, ओवरहॉल) सेवाओं में आटोमैटिक रूट के तहत सौ फीसद तक एफडीआइ की अनुमति है। वही परंतु एफडीआइ की सीमा 49 फीसद पर टिकी हुइ है।वही विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक पर्याप्त मालिकाना हक की गारंटी नहीं मिलती, कोई भी विदेशी एयरलाइने शायद ही एयर इंडिया को नहीं खरीदने के लिए आगे आ सकती है । इसके साथ ही एयर इंडिया ही नहीं, जेट एयरवेज की बिक्री भी एफडीआइ सीमा की वजह से ही अटकी हुई है। एविएशन सेक्टर में दूसरा अहम मुद्दा सेफ्टी रेग्यूलेटर डीजीसीए (डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) के ओवरहॉल का है। वही जिसकी चर्चा 13-14 साल से हो रही है, परन्तु अभी तक उस दिशा में कोई काम नहीं हुआ है। साल 2006 में संप्रग ने डीजीसीए की जगह डीजीसीए की जगह सिविल एविएशन अथारिटी (सीएए) बनाने का प्रस्ताव किया था। परन्तु बाद में पीछे हट गई। इसके अलावा अब मोदी सरकार फिर से उस दिशा में बढ़ रही है। इसके लिए पूर्व स्किल विकास सचिव रोहित नंदन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।वही नंदन एयर इंडिया के सीएमडी रहने के अलावा विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं।इसके अलावा उन्हें डीजीसीए की जगह ऐसे संरक्षा नियामक की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है जो अमेरिकी फेडरल एविएशन अथारिटी (एफएए) की तरह विमानन संरक्षा के संपूर्ण पहरेदार के तौर पर काम करे और जिसे हर बात के लिए एफएए का मुंह न ताकना पड़े। वही विमानन क्षेत्र में संरक्षा नियामक को पूरी तरह एक तकनीकी संस्था के तौर पर देखा जाता है। वही जहां वैमानिक विशेषज्ञता को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलनी चाहिए। परंतु भारत में अभी भी डीजीसीए का प्रमुख किसी न किसी आइएएस को बनाया जाता है। माना जाता है कि नया नियामक वैमानिक विशेषज्ञ के नेतृत्व में इस खामी को दूर करा सकता है । EPF Balance: ये 5 तरीके PF Statement चेक करने में होंगे लाभदायक INR Rate, Gold Price forecast: भारतीय रुपये और सोने की चाल में आ सकता है परिवर्तन अपने उपभोक्ताओं को ICICI बैंक ने दिया बड़ा तोहफा, अब बिना कार्ड के निकाल सकेंगे पैसे