अगर आप एक स्मार्ट फोन उपभोग्ता नहीं है लेकिन स्मार्टफोन करखने के इच्छुक है तो आज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ बजट फोन्स. ये स्मार्टफोन्स 10,000 रुपये से कम कैटेगरी के है. इस कैटेगरी में कई कंपनियों के मोबाइल उपलब्ध होते है.10 हजार के अंदर लगभग हर हफ्ते कोई न कोई हैंडसेट लांच हो ही जाता है. ऐसे में आपके पास विकल्पों की कोई कमी नहीं है. हालांकि जब ज्यादा विकल्प हो तो किसी एक को चुनने में काफी कठनाई होती है. इसकी आज हम आपको कुछ ऐसे बजट स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जो आपकी जेब के हिसाब से बिलकुल सही बैठेंगे. यहां आपके लिए पेश की जा रही है 10,000 रुपये से कम कैटेगरी में आने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन्स. हमने इन हैंडसेट्स की सूची को स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस के आधार पर पेश किया है. इसके अलावा इस सूची में एक साल से ज़्यादा पुराने फोन को नहीं शामिल किया है. इस सूची में सबसे पहला नाम शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी वाई1 का नाम आता है. आगे देखें पूरी लिस्ट... यह है 10,000 रुपये के पांच बेहतरीन स्मार्टफोन की सूची Xiaomi Redmi Y1 7/10 Yu Yureka Black 8/10 Lenovo K6 Power 8/10 Xiaomi Redmi 4 8/10 Coolpad Note 3S 7/10 फोटो लीक : iPhoneX जैसा दिखता है यह फोन इस ट्रिक से वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलें 399 से ज्यादा के किसी भी रिचार्ज पर jio दे रहा 2599 का फायदा अब प्राकृतिक आपदा में मदद करेगा फेसबुक, जानें कैसे