कहते हैं बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश का दिन माना जाता है. बुधवार का दिन उन्हें समर्पित किया जाता है. जी हाँ, बुधवार के दिन गणेशजी की पूजा-अर्चना करने से सुख और अपर धन की प्राप्ति होती है और इसी के साथ बुधवार के दिन गणेश जी कि पूजा करने से सभी को मन मुताबिक़ फल मिलते हैं. जी हाँ, कहा जाता है बुधवार का दिन गणेश भगवान की पूजा के लिए ख़ास माना जाता है. इस दिन कई उपाय किए जा सकते हैं जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं. उपाय - कहते हैं बुधवार के दिन कई उपाय किए जा सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको बुधवार के दिन किये जाने वाले कुछ सरल उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं. # कहते हैं इस दिन रात को सोते समय तांबे के बर्तन में पानी भरे और सुबह उस जल को ग्रहण करे इससे बुध से जुड़े सभी रोगो में लाभ लाभ होता है. # कहा जाता है बुधवार के दिन गणेशजी के मंदिर जाकर गणेशजी को दूर्वा अर्पित करे और गणेशजी को गुड़- धनिया का भोग लगाए इससे भी मनचाही मनोकामना पूरी हो जाती है. # कहते हैं बुधवार के दिन मुंग की दाल और तांबे की वस्तु का दान करे इससे लाभ हो सकता है और आपके सभी काम बन सकते हैं. # कहते हैं ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जप करे वह भी 108 बार, ऐसा करने से आपको लाभ होगा. भूलकर भी इस समय ना बनाए शारीरिक संबंध वरना होगा जान का खतरा इस वरूथिनी एकादशी पर जरूर गाये यह दो भजन यहाँ जानिए वरुथिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त और व्रत विधि