यह भैंस चोरी का सामान लेकर पहुंच गई थाने

आज की डिजिटल दुनिया मे सबकुछ डिजिटल हो गया है, यहाँ तक के जानवर भी। हम ऐसा इसीलिए कह रहे है, क्योंकि हालही मे ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिससे यह लगने लगा है की जानवर भी अब पीछे नहीं रह गए। दरअसल हम आपको जो घटना बताने जा रहे है, उसमे एक भैंस को चोरों ने चुरा लिया था, लेकिन भैंस इतनी चालाक निकली, कि खुद तो वहाँ से भाग आयी साथ ही चोरों का समान भी साथ ले आई। वो भी पुलिस स्टेशन मे ।

जी दरअसल हम बात कर रहे है, राजस्थान के ढिहोलि गाँव की। यहाँ पर एक आदमी ने अपनी भैंस चोरी होने कि रिपोर्ट लिखवाई थी, लेकिन कुछ ही दिन बाद उस व्यक्ति कि भैंस मध्यप्रदेश के माता अम्बा थाने मे मिली।

पुलिस का कहना यह है कि चोरों ने वहाँ से भागकर चम्बल नदी पार करके मध्यप्रदेश आने कि योजना बनाई, जिसके लिए उन्होने अपना सारा सामान भैंस की सींग मे बाँध दिया। ताकि वह सामान गिरे ना। फिर वहां से नदी पर करने लगे जिसमे भैंस तो नदी पार कर अम्बा थाना पहुँच गई, लेकिन चोरों का अब तक कोई अता पता नही है।

ये हैं दुनिया के वो खूबसूरत फूल जो ले सकते हैं आपकी जान

Related News