रामपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और रामपुर लोकसभा सीट से सांसद आज़म खान पर यूपी पुलिस ने चार भैंस चोरी और लूट का एक और मामला दर्ज किया है। कमर पुत्र बदलू की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह मुकदमा रामपुर के थाना कोतवाली में दर्ज किया गया है। रामपुर पब्लिक स्कूल बनाने के लिए अनाथालय तोड़े जाने के मामले में आज़म खान और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि सपा सरकार में घोसिखाना के मकान तुड़वाने और भैंसे चोरी करवाने, लूटपाट जैसे मामलों में आजम खान व पूर्व सीओ आले हसन सहित 6 लोगों पर मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. थाना कोतवाली में 11 पीड़ितों ने शिकायत दी, जिसके 4 मामले दर्ज किए गए गए हैं. इनमें भी भैंस चोरी के मामले हैं. एक पीड़ित ने आजम खान पर गैर इरादतन हत्या का मामला भी दर्ज कराया है. आज़म खान द्वारा तोड़फोड़ कराए जाने के बाद उनकी मां की दहशत की वजह से मौत हो गई थी. बता दें कि यतीमखाना बस्ती की निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला शहजादी बेगम समेत 40 बेहद गरीब परिवार कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला की अगुवाई में लंबे समय से आजम खान के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे. एक साल पहले ही जदयू ने फूंका चुनावी बिगुल, नारा है- 'क्यों करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार' क्या गलत तरीके से हुआ है सीएम अशोक गहलोत का निर्वाचन ? अदालत ने 27 सितंबर तक माँगा जवाब कमलनाथ सरकार ने फिर माँगा दो हजार करोड़ रुपए का कर्ज, 9 महीने में ले चुकी है 12 हजार 600 करोड़