एक बार फिर BUG के घेरे में ट्विटर, यूजर्स जमकर हो रहे परेशान

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में पिछले दिनों एक बग आया था, जिससे यूजर्स को काफी समस्या झेलने पड़ी थी. जबकि एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ है. इस बार ट्विटर में एक नया बग आया है. अब इस बग के आ जाने से एंड्रॉइड यूजर्स को परेशानी का सामना फिर से करना पड़ रहा है. इसे लेकर यूजर्स का कहना है कि उनके द्वारा किए गए ट्वीट उन लोगों द्वारा रिट्वीट किए जा रहे हैं जिन्हें वे फॉलो भी नहीं करते हैं.

बताया जा रहा है कि पहले रिट्वीट यूजर्स को दिखाई नहीं पड़ते थे, वहीं ये रिट्वीट अब उनकी टाइमलाइन पर आसानी से देखे जा रहे हैं और इसे लेकर कंपनी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया है कि बग की वजह से रिट्वीट पर 'सोशल प्रूफ' टैग की गलत लेबलिंग हो रही है. अतः इस वजह से यूजर्स के सामने यह समस्या आ रही है. 

जानिए क्या है सोशल प्रूफ टैग...

यह टैग रिट्वीट का वह हिस्सा है, जिससे यूजर्स को पता चलता है कि जिन लोगों को वे फॉलो कर रहे हैं, उनमें से किसने उनकी पोस्ट को रिट्वीट कर दिया है. इसे लेकर कंपनी ने कहा है कि उसके इंजीनियर्स इस समस्या के समाधान की कोशिश में लगे हुए हैं. टेकक्रंच की माने तो ट्विटर ने यह कन्फर्म किया कि यह बग कई दिनों से सक्रिय है. 

14 साल के बच्चे के आगे झुकी दिग्गज कंपनी Apple, जानिए क्या है माजरा ?

ट्विटर में आने वाला है नया फीचर, यूजर्स ऐसे उठाएंगे लुत्फ़...

Samsung Galaxy S9 की कीमत में 4 हजार रु की कटौती, फिर नहीं आएगा ऐसा मौका

16 माह से पूरी नहीं हुई ट्विटर की तलाश, इंडिया हेड की कंपनी को है आस...

Related News