बुलंदशहर हिंसा: आरोपी जितेंद्र की मां ने कहा 70 पुरुष पुलिसवालों ने घर आकर बहू को पीटा

बुलंदशहर: देश में हाल ही में घटित हुई बुलंदशहर की दुर्घटना के बाद यहां का माहौल गर्माया हुआ है। जानकारी के अनुसार बता दें ​कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना गांव में सोमवार को कथित तौर से गौहत्‍या की के बाद फैली हिंसा और एक पुलिस अधिकारी के मारे जाने के मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं बता दें कि इस मामले में अभी तक चमन, देवेंद्र, आशीष और सतीश समेत चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। 

पन्ना: ड्राइवर की लापरवाही से पवई में पलटी स्कूल वैन, कई बच्चे हुए घायल

वहीं बता दें कि आरोपी जितेंद्र की तलाश में पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी। वहीं इसके बाद जितेंद्र की मां ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि मैं घर पर नहीं थी, गांव वालों ने बताया कि तभी पीछे से करीब 70 पुलिस वाले घर पर आए, उनके साथ कोई महिला कांस्टेबल नहीं थी। इसके बाद भी उन लोगों ने मेरी बहू के साथ मारपीट की।

सर्चिंग पार्टी से मिलकर आने पर नक्सलियों ने की हत्या

यहां बता दें कि बुलंदशहर हिंसा मामले में एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने बताया कि बुलंदशहर हिंसा के मामले में तीन लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं इस घटना के शेष नामजद और अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें जी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल घटनास्थल वाले क्षेत्र में पूरी तरह शांति है, बता दें कि एहतियात के तौर पर वहां पर अतिरिक्त पुलिस तैनात किया गया है।

खबरें और भी

रायपुर: संदिग्ध हालत में युवक-युवती को पकड़ने पर सेवादार पर किया चाकू से हमला

बीसीए के छात्र पर चढ़ा पबजी का खुमार, किया ऐसा काम चौंक जाएंगे आप

अरुण जेटली ने सुरक्षा एजेंसियों को दी चुपचाप काम करने और मीडिया के सामने ना आने की सलाह

 

Related News