मंदिर में चाकूबाजी करने वाले के घर पर चला बुलडोजर, JDA ने लिया एक्शन

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के करणी विहार इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा आयोजित खीर वितरण कार्यक्रम के चलते चाकूबाजी की घटना के मुख्य आरोपित नसीब चौधरी के अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई की गई। रविवार को प्रशासन ने चौधरी के घर को गिरा दिया, जो मंदिर परिसर में अवैध रूप से बना हुआ था। शनिवार को जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने अवैध कब्जे के लिए नोटिस जारी किया था तथा इसके एक दिन बाद बुलडोजर से ढहाने की कार्रवाई की गई।

17 अक्टूबर की रात को RSS के शरद पूर्णिमा के मौके पर खीर वितरण कार्यक्रम के चलते झगड़ा  हुआ। आरोप है कि नसीब चौधरी ने कार्यक्रम के शोर पर आपत्ति जताई, तत्पश्चात, उसके समूह ने RSS कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। इस हमले में 8 से 10 लोग घायल हुए थे। फिर चौधरी और उसके बेटे को मुख्य आरोपित माना गया, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई आरम्भ की गई।

रविवार (20 अक्टूबर 2024) को जयपुर जिला प्रशासन ने नसीब चौधरी के घर पर बुलडोजर चलाया, जो मंदिर के पास अवैध रूप से बना हुआ था। प्रशासन ने पहले नोटिस जारी किया था तथा कार्रवाई को सुनिश्चित किया। इस घटना ने जयपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बड़ा सवाल खड़ा किया है, मगर प्रशासन की सख्त कार्रवाई से अवैध अतिक्रमणों पर कड़ा संदेश गया है।

सोने लेने के लिए ट्रांसफर किए लाखों रुपये, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान

दिवाली पर क्यों होती है उल्लू की तस्करी?, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

'आखिरी सांस तक कांग्रेसी ही रहूंगा...', पार्टी-छोड़ने के 2 दिन-बाद ही बोले पूर्व मंत्री का-मन

Related News