नव वर्ष में आप हैचबैक या MPV कार खरीदने वाले हैं, तो बेहतर माइलेज के साथ बजट में आने वाली इन कारों पर भी विचार भी कर पाएंगे. कंपनी अपनी बीते वर्ष की बनी हुई कारों पर शानदार डिस्काउंट ऑफर भी प्रदान किया जा रहा है. रेनो क्विड: रेनो अपनी रेनो क्विड कार पर इस माह 91,000 तक का डिस्काउंट भी प्रदान कर रही है. इसमें 15,000 रुपये कैश बेनिफिट, 5,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट सभी वैरिएंट्स पर भी प्रदान की जा रही है. इसके साथ-साथ कंपनी 39,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट और 10,000 रुपये का री-लाइव स्क्रैपेज बेनिफिटबी भी प्रदान किए जा रहे है. रेनो काइगर: कंपनी अपनी रेनो काइगर पर भी 1.14 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर भी प्रदान कर रही है. इसमें 15,000 रुपये कैश बेनिफिट, 20,000 रुपये एक्सचेंज बेनिफिट इसके सभी वैरिएंट्स पर पेश की जा चुकी है. कंपनी कुछ वैरिएंट्स पर 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट भी प्रदान किया जा रहा है. इसके साथ-साथ 57,000 रुपये का लॉयल्टी और 10,000 रुपये का री-लाइव स्क्रैपेज बेनिफिट भी दिया जा रहा है. सर्दियों में जरूर करवा लें अपनी बाइक का इंश्योरेंस BMW की इस कार ने बाजार में मारी एंट्री, कीमत उड़ा देगी आपके होश OLA ने पेश किया S1 और S1 प्रो का गेरुआ एडिशन