DTU के निम्न पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें क्या है आवेदन की अंतिम तिथि

DTU यानी दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी द्वारा अधिसूचना जारी की जा चुकी है। जिसके अनुसार DTU को कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्राध्यापकों की आवश्यकता है। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में स्नातक कर चुके अभ्यर्थी डीटीयू के ऑफिशियल वेबसाइट http://dtu.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है। साथ ही अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर 4 मार्च, 2021 से पहले विश्वविद्यालय के पते पर कोरियर करना होगा है।

पदों का विवरण-  पद - प्राघ्यापक 

अहम् तिथियां - 

आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 29 जनवरी, 2021 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 4 मार्च, 2021 (शाम 5 बजे) आवेदन शुल्क -OBC के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं EWS/ SC/ ST वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये देना होगा। 

शैक्षणिक योग्यता - आवेदन करने हेतु आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से BE/B-TECH की डिग्री होना जरुरी है। हालांकि पदानुसार अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है, जिसे अभ्यर्थी खबर की आखिरी स्लाइड में दी गई आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक अधिसूचना की लिंक पर जाकर देख पाएंगे। 

चयन प्रक्रिया - आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

वेतन -  1,44,200 रुपये 

पता - Recruitment Branch, Delhi Technological University, Shahbad Daulatpur, Bawana Road, Delhi-110042 

आधिकारिक वेबसाइट - http://dtu.ac.in/ आधिकारिक अधिसूचना - http://dtu.ac.in/Web/Jobs/2021/jan/file0107.pdf

IIM बैंगलोर प्लेसमेंट 2021: 435 छात्रों को मिलेंगे 481 ऑफर

आपका व्यवहार ही आपका फर्स्ट इंप्रैशन है

यदि आप भी चाहते है बेहतर करियर तो जान लें ये खास बात

Related News