बुरहानपुर. मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में जब एक 60 वर्षीय महिला कलेक्टोरेट पहुची तो लोग इसे देख कर चकित हो गए. हाथ में बन्दुक थामे धाकड़ चाल वाली यह महिला को कुछ लोग देख कर साइड हो जाते है तो कुछ इसे पुलिस वाली समझ बैठते है. किन्तु हकीकत यह है कि ये जिले की एकमात्र बन्दुकधारी महिला नेता है. यह बंदूकधारी महिला कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष झलुबाई है. उनके बन्दुक की लाइसेंस अवधि पिछले महीने ही खत्म हुई है. इसी को रिन्यू करवाने के लिए झलुबाई बन्दुक लेकर पहुँची थी, बन्दुक उनके पति नत्थूसिंह के नाम पर है. झलुबाई का जम्बूपानी में घर और खेत है, वह कहती है मैं आत्मरक्षा के लिए बन्दुक रखती हूं, जंगल क्षेत्र होने से यहां खतरा बना रहता है. आगे वह कहती है, मुझे जब भी कोई बन्दुक थामे पहली बार देखता है तो चौंक जाता है. यह भी बता दे गृह विभाग ने लायसेंस प्रक्रिया को जटिल कर दिया, इसके साथ ही रिन्यूवल फीस भी बढ़ा दी है. ये भी पढ़े इंदौर के सिरपुर तालाब में मिली लाश इंदौर में मिलेंगे अब राशन दुकानों पर छोटे वैध सिलेंडर आईआईएम के स्टूडेंट को मिला 39 लाख रुपए का पैकेज