तेजपत्ता जलाने से आता है व्यव्हार में बदलाव

हमारे आस पास की सुगंध – दुर्गन्ध हमारे व्यवहार को प्रभावित करती है हमारे आस पास की नकारात्मक उर्जा हमारे अच्छे व्यवहार को बुरे व्यवहार की तरफ तब्दील कर देती है  तेज पत्ते को जलाने से आपके व्यवहार में हैरानीजनक बदलाव आ जायगा. तेज पत्ते को जलाने से निकलने वाला धुआं आपके आस पास के वातावरण को कुछ इस तरह से बदल देगा कि  आपका और आपके आस पास के लोग का व्यवहार खुशमिजाज हो जायेगा .

1- काकरोच को भगाने  के लिए बाजार में बहुत सारे  प्रोडक्ट्स पाए जाते है जो के बेहद महंगे और हमारे लिए तथा बच्चों की सेहत के लिए नुकसानदायक होते है, अगर आप काकरोच से परेशान है तो तेज पत्तो को जला कर अपनी रसोई , गार्डन के कोनो में रखे,| और यह आपकी सेहत के लिए बिलकुल भी हानिकारक नहीं है

2- तेज पत्ता एंटी इंफ्लेमेटरी होता है, अगर आप मिर्गी के मरीज हो तो तेज पत्ते का धुआ आपके लिए वरदान है

3- तेज पत्ते के जलाने के फायदे बस यही पर ही ख़त्म नहीं होते, तेज पत्ता प्राचीन काल से बिमारिओ को ठीक करने के लिए रामबाण माना जाता है.

Related News