गरीबी दूर करने के लिए हरियाली अमावस्या के दिन जलाये सरसो के तेल का दिया

अभी सावन मास चल रहा है और इस महीने की आने वाली 23 जुलाई, रविवार को हरियाली अमावस्या का दिन पड़ रहा है.हमारे शास्त्रों में इस दिन को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.शास्त्रों में ऐसे कुछ उपायों के बारे में बताया गया है जिसे हरीयाली अमावस्या के दिन करने से जीवन की सभी समस्याए दूर हो जाती है और साथ ही धन की भी प्राप्ति होती है.

आइये जानते है ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में-

1-अमावस्या के दिन शाम के समय सूरज ढलने के बाद शुद्ध गाय के दूध की खीर बनाये.जब ये खीर बन जाये तो शिवजी को इसी खीर का भोग लगाए.

2-इस दिन शाम के समय अपने घर के मुख्यद्वार के दोनों ओर सरसो के तेल का दीपक जलाये.

3-इस दिन हामुनाजी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाये,और लाल फूल चढ़ाये,ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है.

4-अमावस्या के दिन शाम के समय सबसे आखिरी रोटी पर सरसो का तेल लगाकर किसी काले कुत्ते को खिलाये.ऐसा करने से शनिदोष दूर हो जाता है.और आपके घर में हमेशा सुख और शांति बनी रहती है.

5-अमावस्या की रात को तुलसी के सामने सरसो के तेल का दीपक ज़रूर जलाये.ऐसा करने से घर की दरिद्रता दूर हो जाती है.

 

पीले फूल बदल सकते है आपकी किस्मत

हनुमान जी की पूजा से मिलती है मन की शक्ति

देवी देवताओ की कृपा पाने के कुछ खास उपाय

 

Related News