उदयपुर: उदयपुर में तीर्थ यात्रा पर जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, जिसमे 9 लोगो की मौत हो जाने के साथ 31 घायल हो गए है. घायलों को उदयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा पर कुछ लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है. वही बस में सवार सभी तीर्थयात्री थे, जो गुजरात से हरिद्वार तीर्थयात्रा पर जा रहे थे. बताया गया है कि यह बस सामने आयी बाइक को बचाने के चक्कर में पलट गयी. जिससे 9 लोगो की मौत हो गयी है. इस दुर्घटना के बाद अहमदाबाद-उदयपुर हाईवे पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया, वही घटना के बारे में प्रत्यदर्शियों ने बताया है कि बस नैला गांव के स्कूल के सामने से निकल रही थी. तभी दो बाइक अचानक सामने आ गईं. उन्हें बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने ब्रेक लगाए जिससे पीछे चल रहा ट्रॉला बस से टकरा गया और बस बेकाबू होकर पलट गई. यह हादसा इतना भयानक था कि बस का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से अलग हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगो ने बचाव कार्य करते हुए घायलों को बाहर निकाला वही पुलिस को सुचना दी. बस में सवार तीर्थयात्री श्रावण महीने की कथा सुनने हरिद्वार जा रहे थे. सभी लोग गुजरात के बताये जा रहे है. रामपुर में बस खाई में गिरने से 28 लोगो की मौत, बढ़ सकती है मरने वालो की संख्या अमरनाथ बस हादसा : दानापुर के सभी 6 मृतकों के परिजनों को CM नितीश कुमार देंगे 4-4 लाख अमरनाथ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, हादसे में 11 दर्शनार्थियों की मौत