आजकल इंसानियत को शर्मसार करने के कई मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में कई बार ऐसे भी मामले सामने आते हैं जिन्हे सुनकर यह कहा जा सकता है कि इंसानियत आज भी जिन्दा है. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है. जी दरअसल यह मामला मुंबई का है. मुंबई में काम करने वाली एक लड़की रात 1.30 मिनट पर वेस्ट बस से गोरेगाँव के रॉयल पाम बस स्टॉप पर उतरी और यह बहुत ही सुनसान जगह थी और लड़की बहुत घबराई हुई भी थी उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें. ऐसे में उस वक्त ड्राईवर और कंडक्टर ने उस लड़की से पुछा कि ''कोई है उसके साथ है या कोई आने वाला है'' इस सवाल पर लड़की ने कहा नहीं उसे अकेले ही घर जाना है. यह बात सुनते ही ड्राइवर और कंडक्टर उस लड़की के पास खड़े रहे और तब तक खड़े रहे जब तक उस लड़की को उसके घर जाने के लिए ऑटो नहीं मिल गया और जब तक वो चली नहीं गई. इस मामले को सुनकर सभी तारीफों के पूल बाँध रहे हैं. आप सभी को बता दें कि यह घटना अपराध की हो सकती थी लेकिन कुछ ऐसे लोग आज भी है जो अपराध को होने से रोक रहे हैं. वहीं जब वह लड़की अपने घर सही सलामत पहुँची तब उस लड़की ने @nautankipanti ट्विटर हैंडल से ''बेस्ट बस 398 के ड्राइवर और कंडक्टर की तारीफ़ की और लिखा की रात 1.30 मिनट पर वो सुनसान सड़क पर अकेली थी और इन दोनों लोगों ने मुझे ऑटो मिलने के बाद ही वहाँ से गए .'' अपराध करने पर दी गई दुनिया की सबसे अजीबोगरीब सजा, जानकर हंसी आ जाएगी पान-मसाला थूकने के लिए खोला चलती कार का दरवाजा, पीछे से आ रही थी बाइक और... 6 महीने पहले कर दिया था पत्नी का मर्डर लेकिन सोशल मीडिया पर रखा जिन्दा...