पानसेमल से रविंद्र सोनिस की रिपोर्ट पानसेमल/ब्यूरो। जिले की सबसे बडी कृषि मंडि में कॉटन व्यापारी एसोसिएशन व्यापारियों ने प्रदेश सरकार से मंडी शुल्क घटाकर 50 पैसे प्रतिशत करने की मांग को लेकर प्रदेश संगठन के नेतृत्व आव्हान पर खेतिया कृषि उपज मंडी के मंडी सचिव को एक ज्ञापन सौंपकर एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के संबंध में ज्ञापन दिया है । व्यापारियों की मांग की है कि मंडियों के अस्तित्व की रक्षा के लिए प्रदेश सरकार से मंडी शुल्क घटाकर 50 पैसे प्रतिशत किया जाए। व्यापारियों ने कहा कि वे पहले भी कई बार इस संबंध में आवेदन दे चुके हैं लेकिन सरकार ने जब मामले में कोई निर्णय नहीं लिया है। ज्ञापन देने के दौरान कॉटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित मालवीय ,प्रवीण शाह ,राजेश नाहर, भीकमचंद जोशी, पिंटू माहेश्वरी मुकेश टाटिया अनिल चौधरीसहित आदी कॉटन व्यापारी उपस्थित थे। इस कारण भी आता है हार्ट अटैक, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान वरना... 'हमें अब रुपया चाहिए, हमारे पास ख़त्म हो रहा..', सावधान रैली में लोगों से बोले ओपी राजभर पार हुई क्रूरता की हदें! छात्र को घसीट-घसीटकर शिक्षक ने मारे लात घूंसे, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल