एक समय था जब गोल्ड की ज्वेलरी का ट्रेंड था, मगर आजकल युवतियां फ्यूज़न ज्वेलरी को ज्यादा अपना रही है. ये चाहे वेस्टर्न ड्रेस हो या इंडियन ड्रेस, सभी पर खूब फबते है. फ्यूज़न ज्वेलरी में अनूठी डिजाइंस अपनी और आकर्षित करती है. फ्यूज़न ज्वेलरी पर्सनालिटी को एक अलग लुक देती है. फ्यूज़न क्लासिक और मॉडर्न लुक का संगम है. पहले गोल्ड ज्वेलरी पसंद की जाती थी. उसके बाद सोने में कुंदन और अनकट डायमंड, अन्य प्रेश्यस व सेमी प्रेश्यस स्टोन से तैयार ज्वेलरी का फैशन बढ़ा. उसके बाद डायमंड, प्रेशस और सेमी प्रेशस स्टोन स्टडेड ज्वेलरी का ट्रेंड बढ़ा. अब इन तीनो का फ्यूजन मिल कर क्लासी और मॉडर्न लुक दे रहा है. इंटरनेट से आज दुनिया छोटी हो गई है. इसका असर चॉइस पर निश्चित तौर पर पड़ता है. मिस्र और रोमन जैसी प्राचीन सभ्यताओं की खास ज्वेलरी भी बहुत पसंद की जाती है, और आजकल यह युवतियों को खूब लुभा रही है. शादी के मौको पर पहनने के लिए फ्यूज़न ज्वेलरी पहनी जा रही है. यह ज्वेलरी पॉकेट फ्रेंडली भी होती है. फ्यूज़न की तुलना में प्योर डायमंड, रूबी, ब्लू सैफायर नेकलेस की कीमत काफी अधिक होती है. फ्यूज़न ज्वेलरी में चौड़े ब्रेसलेट, बड़े पेंडेंट, ओवरसाइज ईयरिंग्स ज्यादा मशहूर है. ये भी पढ़े इस नए ज्वेलरी ट्रेंड को अपनाए जैकलीन फर्नांडीज ने दिए डेनिम को लेकर ये टिप्स इन तरीको से बनाये अपनी गर्दन को गोरा