नई दिल्लीः भारत की स्टार बैडमिंनटन खिलाड़ी पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में फाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने सेमीफाइनल मैच में चीन की चेन यू फेई को हराकर लगातार तीसरे साल फाइनल में प्रवेश किया। सिंधु ने 40 मिनट तक चले इस मुकाबले में 21-7,21-14 से जीत हासिल किया। पहले गेम में सिंधु ने शुरुआती लीड हासिल करके चेन को दबाव में डाला। दबाव में आने के बाद चेन गलतियां की जिसका फायदा सिंधु को मिला और उन्होंने ब्रेक तक 11-3 की लीड हासिल की. ब्रेक के बाद चेन क्रोस कोर्ट खेलकर अंक हासिल किए लेकिन वह लीड को कम करने में नाकाम रही. वहीं सिंधु ने दमदार स्मैश और अच्छे कोर्ट कवरेज के साथ 15 मिनट तक चले पहला गेम 21-7 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में चेन यू फेई ने सिंधु को शुरुआत में कड़ी टक्कर दी और मुकाबला लगभग बराबरी का रहा. इसके बाद सिंधु ने शॉट्स में वैरिएशन दिखाते हुए अंक हासिल किए वहीं चेन यू फेई ने इस दौरान कई अनफोस्ड एरर किए. मुकाबले के ब्रेक समय में सिंधु ने 11-7 की लीड हासिल कर ली थी. ब्रेक के बाद सिंधु ने फेई को अंक हासिल करने के ज्यादा मौके नहीं दिए और अपना आक्रमक खेल जारी रखा. हालांकि 20 पॉइंट पर पहुंचने के बाद सिंधु ने दो गेम अंक खोए लेकिन आखिरकार 25 मिनट तक चले इस मुकाबले को 21-14 से अपने नाम किया। BWF World Championship : सिंधु का शानदार प्रदर्शन जारी, तीसरा मेडल जीतने के करीब वेस्टइंडीज के विरूद्ध शानदार रिकार्ड के बावजूद भी टीम में नहीं लिया गया यह गेंदबाज रोहित शर्मा को लेकर गांगुली-सहवाग ने की यह मांग