हिन्दू धर्म में शुभ-अशुभ को लेकर काफी सारी मान्यताएं प्रचलित हैं, जिन्हे आज से नहीं बल्कि आदिकाल से माना जा रहा हैं। हर छोटी-छोटी चीजों के लिए शास्त्र मे विशेष उल्लेख मिलता है। ऐसा ही शुभ-अशुभ मानव के कार्यों को लेकर भी बताया गया है, जिसमें यह साफतौर पर कहा गया है कि कुछ दिन ऐसे होते हैं, जब कोई विशेष कार्य नंही करना चाहिए। आज हम आपसे दिन के अनुसार कुछ विशेष कार्य के बारे में चर्चा करने वाले है। जहां पर हम जानेंगे की वह कौन से कार्य हैं, जिन्हे किसी विशेष दिन पर ही करना चाहिए? 1. सोमवार – सोमवार का संबंध चंद्रमा से माना जाता है, इसलिए सोमवार को बाल या नाखून काटना मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। 2. मंगलवार – मंगलवार को बाल कटवाना व दाढ़ी बनाना उम्र कम करने वाला माना गया है। 3. बुधवार – बुधवार के दिन नाखून और बाल कटवाने से घर में बरकत रहती है और लक्ष्मी का आगमन होता है। 4. गुरुवार – गुरुवार को भगवान विष्णु का वार माना गया है। इस दिन बाल कटवाने से लक्ष्मी का नुकसान और मान-सम्मान की हानि होती है। 5. शुक्रवार – शुक्र गृह को ग्लैमर का प्रतीक कहा जाता है। इस दिन बाल और नाखून कटवाना शुभ माना जाता है। इससे लाभ, धन और यश की प्राप्ति हो सकती है। 6. शनिवार – शनिवार का दिन बाल कटवाने के लिए अशुभ होता है, यह जल्दी मुत्यु का कारण माना जाता है। 7. रविवार – रविवार को बाल कटवाना अशुभ माना जाता है। रविवार सूर्य का दिन माना जाता है इससे धन, बुद्धि और धर्म का नाश होता है। भविष्य में आप सरकारी नौकरी के हकदार हैं अथवा नहीं यहां जानें ऐसी आंखो वाले लोगो से दोस्ती करना बड़े ही फायदे का सौदा है सपने में खुद को रोता हुआ देखने का मतलब क्या जानते हैं? केजरीवाल का यू टर्न, नाराज व्यापारियों ने मांगा इस्तीफा