नई दिल्ली : हजारों ऐसे छात्रों के लिए यह ख़बर काफी लाभदायक साबित हो सकती है, जिन्होंने द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा सीए फाइनल, फाउंडेशन परीक्षा और सीपीटी में हिस्सा लिया था. दरअसल, ICAI द्वारा CA फाइनल के नतीजें घोषित कर दिए गए है. इस परीक्षा में जयपुर के रहने वाले अतुल अग्रवाल ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने पहले पायदान पर रहते हुए 618 अंक यानी 77.25 फीसदी अंक हासिल किए. UPSSSC VDO : 2 साल बाद जारी हुए नतीजें, ऐसे करे चेक परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. बता दे कि यह परीक्षा मई-जून 2018 में आयोजित की गई थी. परीक्षा में दूसरा स्थान अहमदाबाद के अगम संदीपभाई दलाल ने हासिल किया है. उन्हें कुल 800 में से 615 अंक प्राप्त हुए है. प्रतिशत में बात की जाए तो यह आंकड़ा 76.88 फीसदी होता है. तीसरे पायदान पर सूरत के अनुराग ने कब्ज़ा जमाते हुए 800 में से 597 अंक प्राप्त किए. Rajasthan Police Exam : परीक्षा समाप्त अब रिजल्ट की तैयारी आप तरह आसानी से चेक कर सकते हैं अपना परीक्षा परिणाम... - सबसे पहले आप परिणाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org का सहारा लें. - ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाने के बाद आप परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें. - यहां आप मांगी गई जानकारी दर्ज करें. जानकारी दर्ज करने के बाद आपका परीक्षा परिणाम आपके सामने होगा. VIDEO : आधुनिक तकनीक ने ऐसे किया छात्रों का भविष्य बर्बाद