CAA : पुलिस ने उठाया सख्त कदम, SP नेता समेत 65 लोगो का बुरा हुआ हाल

शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध के बाद जुमे की नमाज के बाद गाजियाबाद में छह जगहों पर पथराव व बवाल के मामले में 65 लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. उपद्रव के आरोपितों को एक बस में बैठाकर एमएमजी अस्पताल मेडिकल के लिए ले जाया गया. आरोपितों के साथ भारी पुलिस फोर्स बस और अस्पताल के आसपास तैनात की गई थी. आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. लोनी के पूर्व विधायक जाकिर अली, सभासद सलाउद्दीन, सपा नेता परवेज चौधरी, पार्षद पति आरिफ मलिक और पीस पार्टी के नेता शाहिद सैफी समेत 396 नामजद आरोपित अब भी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

CAA : उपद्रवियों का गुस्सा दिमाग पर चढ़ा, दो पक्ष के आपस में भिड़ने से हुआ ये परिणाम

अपने बयान में एसएसपी ने बताया कि रात के समय दबिश दी जा रही है. पूरे जिले में उपद्रव के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 15 टीम बनाई गई हैं. गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट पेश कर रासुका की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंंचाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।नगर कोतवाली में पार्षद पति आरिफ मलिक समेत सात नामजद और 800 अज्ञात के खिलाफ बलवा, मारपीट, जानलेवा हमला, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और क्रिमिनल लॉ एमेंडमेंट की धारा सात के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है. नामजद आरोपितों के बावजूद भी नगर कोतवाली पुलिस एक भी गिरफ्तारी नहीं कर पाई. शुक्रवार को पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लेकर जरूर छोड़ दिया था.

भारत व चीन सीमा के सबसे अहम विवाद पर हुए एकमत

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को पसौंडा में हुए प्रदर्शन और पुलिस बल पर पथराव के मामले में समाजवादी पार्टी व पीस पार्टी के नेताओं सहित 58 नामजद और तीन सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है. सपा व पीस पार्टी नेताओं पर भीड़ लाने का आरोप है. अन्य नामजद आरोपितों की तलाश व अज्ञात की पहचान का प्रयास जारी है.पुलिस क्षेत्रधिकारी साहिबाबाद डॉ. राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि साहिबाबाद थाना की तुलसी निकेतन चौकी प्रभारी सलाउद्दीन की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. आरोपितों के खिलाफ साहिबाबाद थाना में हत्या के प्रयास सहित 11 गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है.उन्होंने बताया कि जांच में आया है कि गरिमा गार्डन निवासी सपा नेता रिजवान सैफी व इकबाल कॉलोनी निवासी पीस पार्टी के शाहिद सैफी भीड़ लेकर पसौंडा पहुंचे थे. इन लोगों की अगुवाई में पहुंचे लोगों ने पसौंडा पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस पर पथराव किया. इन दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. इनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर विमान में धरने पर बैठी, इस वजह से हुई नाराजप्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी का लखनऊ दौरा होगा अहम, इस दिग्गज नेता की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

वीर सावरकर पर कांग्रेस को शिवसेना की नसीहत, कहा- 'दुनिया भर में खेला गया माफ़ी का दांव'

Related News