इस लड़की ने उगाई इतनी बड़ी गोभी की हर कोई देखकर रह गया सन्न

दुनियां में अजीबों गरीब वाक्ये होते रहते है दरअसल अमेरिका के पेंसिलवेनिया शहर की एक नौ साल की लड़की सब्जियां 14 किलो की गोभी उगाई है। लिली रीस नाम की इस लड़की को सबसे बड़ी गोभी उगाने के लिए सम्मान मिला है। शहर में ही स्तिथ एक स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ने वाली लिली को पुरस्कार के रूप में 70 हजार रुपये मिले हैं। 

मरने पर नहीं बल्कि ज़िंदा रहने पर लोगों पर दफना देते हैं यहां

ऐसे उगाई लिली ने गोभी 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल बोवनी प्लांट्स प्रोग्राम में गोभी उगाने की प्रतियोगिता जीतने के एवज में लिली को यह पैसे मिले हैं। इस प्रतियोगिता में लगभग 32 हजार बच्चों ने भाग लिया था। जानकारी के मुताबिक पुरस्कार मिलने से उत्साहित लिली ने बताया कि उसने 14 किलो की गोभी उगाने के लिए कोई खास चीज नहीं की। लिली ने बताया कि उसने पौधे को धुप दिखाई और भरपूर मात्रा में पानी दिया, नतीजा सबके सामने है। 

एनसीपी में शामिल हुए शंकर सिंह वाघेला, शरद पवार ने दिलवाई सदस्यता

जानकारी के लिए बता दें बच्ची की मां ने कहा कि हमनें इतने बड़े गोभी उगाने के बारे में नहीं सोचा था यह हमारे लिए भी एक सरप्राइज की तरह है। बता दें यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है.क्योंकि अभी तक पूरी दुनियां में किसी ने इतनी बड़ी गोभी नहीं उगाई है. 

यहां के लोग नहीं पूजते माँ दुर्गा को, अजीब है वजह

ये हैं दुनिया की सबसे महंगी शराब, कीमत सुनकर ही उतर जायेगा नशा

इस मंदिर में भगवान रात को बन जाते हैं डॉक्टर और करते हैं इलाज

Related News