ओलंपिक रजत पदक विजेता और मौजूदा केंद्रीय खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने देश वासियों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के मकसद से सोशल मीडिया पर अपना एक विडियो शेयर किया है. इस विडियो में राठौर व्यायाम करते नजर आ रहे है. वीडियो में राठौड़ अपने ऑफिस में ही काम शुरू करने से पहले पुश अप्स लगाते दिख रहे है. खेल मंत्री ने अपने इस विडियो के जरिए देशवासियों को फिट रहने का सन्देश दिया है. साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में खेल और सिनेमा जगत की कुछ जानीं मानीं हस्तियों को भी टैग किया और उन्हें इस अभियान में शामिल होने की अपील की. राठौड़ ने वीडियो के साथ अभिनेता ऋतिक रोशन, क्रिकेटर विराट कोहली और शटलर साइना नेहवाल से इस फिटनेस चैलेंज में शामिल होने की अपील की है. बता दें कि राठौड़ ने 'हम फिट तो इंडिया फिट’ हैशटैग से ट्विटर पर इस फिटनेस चैलेंज की शुरुआत की है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इसकी प्रेरणा पीएम मोदी से मिली है. राज्यवर्धन सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा से प्रेरणा लेने की बात करते हुए कहा, 'मैं जब प्रधानमंत्रीजी को देखता हूं तो उनसे प्रेरित होता हूं. उनमें एक जबर्दस्त ऊर्जा है दिन रात काम करने की. वह चाहते हैं कि पूरा भारत फिट हो जाये. मैं उनसे प्रेरित होकर चाहता हूं कि आप अपना व्यायाम करते हुए वीडियो बनाये और दूसरों को प्रेरित करें.' बत्रा और चानू ने किया आईओएस से अनुबंध Womens T20: सुपरनोवा ने तीन विकेट से जीता मुकाबला खेल मंत्री ने फिटनेस को बढ़ावा देने चलाई मुहिम