इन ग्राहकों को गूगल का नया तोहफा, शुरू की 'कॉल स्क्रीन' फीचर सेवा

प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल द्वारा अपने पिक्सल स्मार्टफोन के लिए 'कॉल स्क्रीन' फीचर शुरू किया गया है, जिससे उसके उपयोगकर्ता कॉल लेने से पहले यह जानने के लिए गूगल असिस्टेंट का उपयोग कर सकेंगे कि उन्हें किसके द्वारा कॉल किया जा रहा है और क्यों किया जा रहा हैं. बता दें कि यह 'कॉल स्क्रीन' फीचर उपभोक्ताओं को 'रियल-टाइम ट्रांस्क्रिप्ट' देखने देता है कि कॉलर कैसी प्रतिक्रिया देता है, जिससे वे निर्णय ले सकें कि फोन उठाना है या नहीं.

Samsung ने घटाए धाँसू स्मार्टफोन के दाम, जल्द से जल्द करें खरीदी

ग्राहक इस दौरान कॉल काट (मैं आपको बाद में कॉल करता हूं) क्विक रिप्लाई करना है या स्पैम कॉल आदि का विकल्प चुन सकते हैं. बता दें कि इस पर गूगल ने कहा है, "'कॉल स्क्रीन' अमेरिका में सिर्फ अंग्रेजी बोलने वालों के लिए है, जिनके पास पिक्स 2, दो एक्सएल, 3 या तीन एक्सएल डिवाइसेज उपलब्ध हैं. 

SAMSUNG को टक्कर देने आ रही है माइक्रोसॉफ्ट, बनाएगी मुड़ने वाला स्मार्टफोन

अगर फोन के एप सेटिंग में अगर आपको 'कॉल स्क्रीन' नहीं दिखता है तो यह फ़िलहाल आपके लिए उपलब्ध नहीं है. अतः इससे अज्ञात नंबरों से आने वाले अनावश्यक कॉल उठाने में लगने वाला समय बचाने वाला 'कॉल स्क्रीन' उपयोगकर्ता का मोबाइल डेटा या वाईफाई उपयोग करना है. वहीं जानकारी मिली हैं कि यह फीचर थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिग और स्क्रीन रिकॉर्डिग एप पर काम नहीं करता है. 

करोड़ों भारतीयों को मिलें यह ख़ास सुविधा, इसलिए Whatsapp ने लिखा RBI को पत्र

2 लाख रु से अधिक सैलरी, आवेदन के लिए नजदीक अंतिम तिथि

होंडा की नई पेशकश honda Passport

Related News