कैंब्रिज एनालिटिका-फेसबुक को फिर भेजा नोटिस

नई दिल्ली : डाटा लीक मामले में भारत के द्वारा भेजे गए पहले नोटिस से असंतुष्ट होने पर भारत ने कैंब्रिज एनालिटिका-फेसबुक को दूसरा नोटिस भेजकर कुछ और सवाल पूछते हुए उनसे जानकारी मांगी गई है. इसका जवाब देने के लिए 10 मई तक का समय दिया है.

बता दें कि केंद्र सरकार ने इससे पूर्व भेजे गए नोटिस के बदले जो जवाब आया उसे सरकार ने गोलमोल जवाब मानते हुए सख्त रवैया अपनाया और दोनों कंपनियों को फिर नोटिस भेजा है . इस नए नोटिस में सरकार ने फेसबुक को सुरक्षा के लिए अपनी ओर से किए गए उन उपायों की सूची देने को कहा है, जो भारतीय लोगों से जुड़ी सूचनाओं का किसी बाहरी पक्ष द्वारा चुनाव को प्रभावित करने सहित किसी अन्य उद्देश्य के लिए दुरुपयोग रोकने के लिए हैं. इस दूसरे नोटिस का जवाब देने के लिए 10 मई तक का समय दिया है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने इससे पूर्व फेसबुक डाटा चोरी मामले में यूके की कैंब्रिज एनालिटिका को नोटिस भेजकर 31 मार्च तक जवाब देने को कहा था.लेकिन कंपनी ने और समय मांगा था. इसी तरह सरकार ने फेसबुक को भी नोटिस देकर 7 अप्रैल तक जवाब देने को कहा था. उस नोटिस में 6 सवाल पूछे थे.

यह भी देखें

डेटा लीक : कांग्रेस के बागी पूनावाला का बड़ा खुलासा

गूगल चाहता है आधार फेल हो जाए - यूआईडीएआई

 

Related News