मोतियाबिंद के ऑपरेशन और आखो की जांच के लिए लगा शिविर

पानसेमल: (रविन्द्र सोनिस की रिपोर्ट)- खेतीया नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क नेत्र जांच शिविर के तहत आंखों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आए महिलाएं एवं पुरुष मरीजों की आंखों की जांच कर चोइथराम नेत्रालय इंदौर के सानिध्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानसेमल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खेतिया में एक शिविर आयोजित किया गया। 

जिसके तहत मोतियाबिंद हेतु सर्वे कर बड़वानी जिले के 20 मरीज पानसेमल से, 30 मरीज खेतिया से चिन्हित किए। जिसमे 11 मरीज पानसेमल से एवं 19 मरीज खेतिया से ऑपरेशन हेतु चोइथराम नेत्रालय इंदौर भेजे गए। स्वास्थ्य केंद्र पानसेमल व खेतिया में लगातार निशुल्क नेत्र शिविरों का आयोजन हो रहा, लोगों को लाभ मिल रहा है। 

चोइथराम नेत्रालय टीम के साथ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरविंद किराडे के प्रयास सराहनीय रहे। मोतियाबिंद हेतु किए गए इस सर्वे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानसेमल टीम में डॉ. अरविंद किराडे, नेत्र चिकित्सा सहायक डॉ. राम कुशवाहा व डॉ. जयनारायण कुशवाहा, लैब टेक्नीशियन सुनील बदाने सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम का योगदान रहा। डॉक्टर किराड़े से प्राप्त जानकारी के अनुसार पानसेमल और खेतिया के शासकीय अस्पताल में जुलाई महीने में फिर से शिविर का आयोजन होगा।

पंचायत चुनाव : प्रथम चरण के लिए कल थमेगा चुनाव प्रचार

ऑटो पलटते ही गड्ढे में गिर गई महिला डॉक्टर, लगा दी नगर निगम को जमकर लताड़

महाकालेश्वर मंदिर जाने वालों के लिए आई ये बड़ी खबर

Related News