जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं. सवाल 1- इंसान की आंख का वजन कितना होता है ? जवाब 1- इंसान की आंख का वजन 8 ग्राम होता है. सवाल 2- इंसान की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती ही जाती है ? जवाब 2- इंसान की उम्र हमेशा बढ़ती ही जाती है. सवाल 3 - भारत में खुशबुओं के शहर के नाम से किसे जाना जाता है? जवाब 3 - भारत में खुशबुओं का शहर कन्नौज को कहा जाता है. सवाल 4 - मनुष्य बिना सोए कितने दिन तक जिंदा रह सकता है? जवाब 4 - मनुष्य बिना सोए ज्यादा से ज्यादा 12 दिन तक जिंदा रह सकता है. सवाल 5 - किस देश में केवल 40 मिनट की रात होती है? जवाब 5 - पूरी दुनिया में केवल नॉर्वे वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां केवल 40 मिनट की रात होती है. सवाल 6-धूल का प्रदूषण रोकने के लिए कौन सा पेड़ सहायक होता है ? जवाब 6-धूल का प्रदूषण रोकने के लिए पीपल का पेड़ सहायक होता है. सवाल 7- बताओ स्कूल की फुल फॉर्म क्या है? जवाब 7 - School की फुल फॉर्म “Sincerity Capacity Honesty Orderliness Obedience and Learning” है, हिंदी में इसका मतलब “ईमानदारी क्षमता ईमानदारी आदेश आज्ञाकारिता और सीखना” होता है. स्कूल वह स्थान है. पपीता के साथ ये एक चीज खाने से मर सकता है आदमी इंसान का कौन सा अंग बिजली पैदा कर सकता है? इस देश के लोगों को भारत में आने की अनुमति नहीं है?