ओटावा: गैर-मुस्लिमों या काफिरों की हत्या करने और मूर्तियों को तोड़ने वाली बातें आज तक आपने आतंकियों के मुंह से ही सुनी होंगी। जो अपने शरीर पर बम बांधकर निर्दोष लोगों के बीच फट जाते हैं, ये सोचकर, कि किसी बेकसूर की हत्या करने के बाद परमेश्वर उन्हें जन्नत में जगह देगा और वहां ये आतंकी तमाम सुख भोगेंगे। लेकिन, अगर आपको कहा जाए कि, केवल आतंकी ही नहीं, बल्कि इस्लाम की पूरी जानकारी होने का दावा करने वाले कुछ इमाम भी तमाम गैर-मुस्लिमों की मौत की दुआ मांगते हैं और उन्हें अपना खुला दुश्मन समझते हैं, तो आप क्या कहेंगे ? कनाडा के ऐसे ही एक इमाम शेख यूनुस कथराडा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे उन्होंने गैर-मुस्लिमों के खिलाफ जमकर जहर उगला है। वायरल वीडियो में इमाम यूनुस मुसलमानों को गैर-मुस्लिमों के खिलाफ भड़काते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो में शेख यूनुस बोल रहे हैं कि, 'हमारे बच्चों को यह समझना चाहिए कि गैर-मुस्लिम अल्लाह के दुश्मन हैं, इसलिए वे हमारे भी दुश्मन हैं।' अमेरिका स्थित मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट के ट्विटर हैंडल MEMRI से यह वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में कही गई बातों का अंग्रेजी में सबटाइटल भी था। रिपोर्ट्स के अनुसार, कनाडाई इमाम शेख यूनुस कनाडा के विक्टोरिया में मुसलमानों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने गैर-मुस्लिमों के खिलाफ जमकर जहर उगला। उनके निशाने पर सबसे अधिक ईसाई थे। इमाम ने कहा कि 'अल्लाह की तौहीन करने वाले अल्लाह के दुश्मन हैं। अल्लाह ने कुरान में कहा है कि उन्हें (अल्लाह को) किसी ने पैदा नहीं किया है, न वो किसी के बच्चे हैं और न ही उनकी कोई औलाद है। मगर, ईसाई कहते हैं कि अल्लाह का एक बेटा है। क्या यह अल्लाह का अपमान नहीं है?' 2 मिनट 12 सेकेंड के इस वीडियो में इमाम शेख यूनुस ने कहा कि, 'गैर मुस्लिम, जिनमें ईसाई, यहूदी और अन्य नास्तिक शामिल हैं, वो अल्लाह के शत्रु हैं। क्या आपको लगता है कि वे आपके दोस्त हैं? नहीं, यदि वे अल्लाह के दुश्मन हैं तो आपके दोस्त कैसे हो सकते हैं? मैं चाहता हूँ कि हमारे बच्चे इस बात को अच्छे से समझ लें। वे अल्लाह के दुश्मन हैं, इसलिए आपके भी दुश्मन हैं। उनमें से कुछ लोग तो अल्लाह के अस्तित्व पर ही यकीन नहीं करते। क्या आप ऐसे किसी शख्स को अपना दोस्त बनाना चाहते हैं?' वीडियो के आखिर में शेख यूनुस ने अरबी में दुआ पढ़ते हुए कहा कि, 'या अल्लाह, इस्लाम और मुस्लिमों को शक्ति दो, काफिरों और अनेक देवी-देवताओं की पूजा करने वाले (हिन्दुओं) को अपमानित करो, इस्लाम के दुश्मनों और काफिरों का सफाया करो!' हत्या-रेप से भी बड़ा पाप है गैर-मुस्लिमों को बधाई देना:- बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब इमाम शेख यूनुस ने ऐसा जहरीला भाषण दिया हो। इससे पहले भी इमाम इस तरह के विवादित भाषण दे चुके हैं। 2018 में, शेख यूनुस कथराडा ने ब्रिटिश कोलंबिया में एक भाषण दिया था, जहां उन्होंने कहा था कि, "ऐसे लोग हैं जो उन्हें" मेरी क्रिसमस "कहेंगे - आप उन्हें किस बात की बधाई दे रहे हैं? क्या ये आपके भगवान के जन्म पर बधाई हैं? क्या यह एक मुसलमान को स्वीकार है? इमाम ने कहा था कि, 'अगर कोई व्यक्ति हर बड़ा पाप करता है - जैसे व्यभिचार करना, ब्याज वसूला, झूठ बोलना, हत्या करना, अगर कोई व्यक्ति उन सभी बड़े पापों को करता है, तो भी वे गैर-मुसलमानों के त्योहारों पर बधाई देने के पाप की तुलना में कुछ भी नहीं हैं। बता दें कि, इमाम शेख यूनुस के सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस तरह के जहरीले वीडियो की भरमार है। हालांकि, हैरान करने वाली बात ये है कि, कनाडा में रहने वाला शेख यूनुस गैर-मुस्लिमों के खिलाफ लगातार जहर उगलता रहता है। मगर, उसके खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि कनाडा एक ईसाई बहुल देश है। सोचने वाली बात ये भी है कि, इसी तरह के भाषणों को सुनकर मुस्लिम युवा आतंकी बन जाते हैं और गैर-मुस्लिमों की हत्या को 'पुण्य' का काम समझने लगते हैं। आखिर, जिन इमामों या मौलवियों पर युवाओं को सही मार्ग दिखाने का दायित्व है, वे ही इस तरह का जहर उगलेंगे तो विभिन्न धर्मों में सौहार्द कैसे स्थापित होगा ? चीन में जारी है कोविड का कहर, कोरोना ने धीमी की ड्रेगन की रफ़्तार एक तरफ संघर्षविराम का ऐलान, दूसरी तरफ हाइपरसोनिक मिसाइलें तैनात.., आखिर क्या है पुतिन का प्लान ? 'पहले अपनी माँ के कातिलों को तो ढूंढ लो..', बिलावल भुट्टो पर तालिबान ने कसा तंज, Video