विदेशो मे भारत के बढ़ते वर्चस्व के चलते इन दिनों विदेशी राष्ट्राध्यक्षों का भारत आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए इजराइल, ईरान के बाद अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो परिवार सहित अपने सात दिवसीय भारत दौरे पर आज (शनिवार) नई दिल्ली पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल विदेश नीतियों के चलते दिए गए आमंत्रण पर उनका यह दौरा हुआ है. ज्ञात हो की साल 2012 में कनाडा के पीएम ने भारत का दौरा किया था जिसके बाद यह किसी कनाडाई पीएम का प्रथम भारत दौरा है. जस्टिन त्रूदो की इस यात्रा को बेहद अहम माना जा जिसमे भारत और कनाडा के बीच कारोबार, निवेश, ऊर्जा, विज्ञान, उच्च शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और स्किल डेवलपमेंट समेत अन्य क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत किये जाने पर बात की जाएगी. इस दौरे का मुख्य बिंदु अच्छी नौकरियां और अन्य रोजगार के अवसर पैदा करना बताया जा रहा है. इसके सन्दर्भ मे भारत रवाना होने से पहले कनाडाई पीएम ने ट्वीट कर बताया कि उनका यह दौरा अच्छी नौकरियों और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करने पर केंद्रित होगा. Wheels up for India and a busy visit, focused on creating good jobs and strengthening the deep connection between the people of our two countries.