कोरोना महामारी ने पुरे देश की मुश्किलें बढ़ा दी है वही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार ने 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है। राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को बोर्ड परीक्षाएं करवाने के उनके निर्णय पर फिर विचार करने को कहा है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘कोरोना की दूसरी लहर के मध्य सीबीएसई को बोर्ड परीक्षा करवाने के निर्णय के बारे में फिर से सोचना चाहिए। सरकार देश के युवाओं के भविष्य के साथ ऐसे खिलवाड़ क्यों करना चाहती है?’ In the light of the devastating Corona second wave, conducting #CBSE exams must be reconsidered. All stakeholders must be consulted before making sweeping decisions. On how many counts does GOI intend to play with the future of India’s youth? — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 11, 2021 वही प्रियंका गांधी फिलहाल पति रोबर्ट वाड्रा के कोरोना संक्रमित होने के पश्चात् स्वयं घर में आइसोलेट हैं। उन्होंने ट्विटर पर बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है। प्रियंका ने इसके लिए रमेश पोखरियाल को चिट्ठी लिखी है। प्रियंका गांधी ने चिट्ठी साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘देश भर में कोरोना के बढ़ते केसों एवं खतरनाक होते हालातों के बीच विद्यार्थियों व उनके अभिवावकों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 को लेकर कुछ वाजिब चिंताएं व्यक्त की हैं।’ इससे पूर्व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शुक्रवार को दोष लगाया था कि देश में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना खतरे के मध्य बच्चों को एग्जाम में बैठने को लेकर मजबूर करने के लिए सीबीएसई जैसे बोर्ड जिम्मेदार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा स्थगित की जाए या फिर ऐसी व्यवस्था की जाए कि बच्चों को भीड़ वाले परीक्षा केंद्रों पर जाने की आवश्यकता न पड़े। इस बीच, एक दिन में कोरोना के 1,31,968 नए केस सामने आने के पश्चात् शुक्रवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,30,60,542 हो गई। वहीं, 780 और व्यक्तियों की मौत के पश्चात् मृतक की संख्या बढ़कर 1,67,642 हो गई है। नहीं रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव राव, कोरोना से थे पीड़ित तमिलनाडु कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव लड़ने के बाद हुआ निधन इस दिन होगा प्रिंस फिलिप का अंतिम संस्कार, लेकिन पीएम नहीं होंगे शामिल