कोरोना प्रकोप की वजह से सेंसेक्स पर सूचीबद्ध दस में से सात शीर्ष कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 2,82,548.07 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई. मार्केट कैप के मामले में Tata Consultancy Services (TCS), HDFC Bank और Kotak Mahindra Bank को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा. पिछले सप्ताह कोरोनावायरस महामारी दुनियाभर के वित्तीय बाजारों पर भारी पड़ी थी और BSE Sensex पर 2,224.64 अंक यानी 7.46 फीसद की गिरावट दर्ज की गई. आलोच्य अवधि में दिग्गज आइटी कंपनी TCS का M-Cap 61,614.15 करोड़ रुपये कम होकर 6,20,794.53 करोड़ रुपये पर आ गया. अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक आपकी जानकारी के लिए बता दे कि HDFC Bank का बाजार मूल्यांकन 50,199.49 करोड़ रुपये की कमी के साथ 4,46,065.35 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह Kotak Mahindra Bank की बाजार हैसियत 49,332.07 करोड़ रुपये की कमी के साथ 2,18,021.18 करोड़ रुपये रह गई. वही, इसी तरह HDFC का मार्केट कैप 44,102.26 करोड़ रुपये कम होकर 2,59,703.22 करोड़ रुपये और ICICI Bank का मार्केट कैप 34,691.74 करोड़ रुपये घटकर 1,85,436.82 करोड़ रुपये रह गया. आखिर क्यों प्राइवेट विमान सेवा कंपनी 15 अप्रैल की बुकिंग कर रही एक्सेप्ट ? इसके अलावा विपरीत आलोच्य अवधि में ITC का बाजार पूंजीकरण 18,315.42 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 2,18,555.87 करोड़ रुपये हो गया. इसी तरह , RIL का बाजार मूल्यांकन 8,050.87 करोड़ रुपये चढ़कर 6,83,499.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. Hindustan Unilever Limited (HUL) की बाजार हैसियत 2,873.37 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,66,210.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. CNG और PNG के दामों में बड़ी गिरावट, यहाँ जानिए नई कीमतें भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, अब सीनियर सिटीजन को किराए में नहीं मिलेगी छूटकोरोना : सरकार ने इस किट के निर्यात पर लगाई रोक