लहंगे में पहने केप स्लीव्ज़ वाली चोली, सबसे अलग होगा लुक

लड़कियां फैशन से अपडेट रहती हैं और किसी भी फैशन को छोड़ना नहीं चाहती हैं. ऐसे में वो हमेशा ऐसी ड्रेसेस की तलाश में रहती है जिससे उनको एक डिफरेंट और स्टाइलिश लुक मिल सके, इसलिए आज हम आपको केप स्टाइल चोली के बारे में बताने जा रहे है, इन्हे पहनकर आप बिलकुल लेटेस्ट और स्टाइलिश लुक पा सकती है. आप भी कुछ ऐसे लुक की तलाश में रहते होंगे जिससे आपको आकर्षक लुक़ मिल सके. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही टिप्स.

* अगर आप लॉन्ग केप स्लीव्ज़ वाली खूबसूरत चोली पहनती है तो इससे आपको ग्लैमरस मिलेगा, अगर इस चोली की स्लीव्ज़ पर गोल्डन एम्ब्रॉएडरी वाले होंगे तो ये और भी खूबसूरत लगेगी. 

* इसके अलावा आप चाहे तो कॉन्ट्रास्टिंग कलर की स्लीव्ज़ वाली चोली भी कैरी कर सकती है, इससे आपके ओवरऑल लुक में चेंज आ जायेगा.

* अगर आप स्लिम लुक पाना चाहती है तो सेम कलर की केप चोली पर गोल्डन फ्लोरल डिज़ाइन वाली चोली पहने.

* क्लासी लुक पाने के लिए लॉन्ग केप स्लीव्ज़ वाली चोली पहने, इसके अलावा आप लहंगे के साथ डूअल कलर की चोली पहन सकती है.

* आप हैवी केप स्लीव्ज़ वाली चोली को लहंगे और साड़ी दोनों के साथ भी पहन सकती हैं. ऐसी चोली में ऊपर की तरफ एम्ब्रॉएडरी की जाती है, जो देखने में बहुत खूबसूरत लगती है.

कहीं इन्फेक्टेड सुइयों से टैटू ना बना दे आपका टैटू आर्टिस्ट, ध्यान दें इन बातों का

परफ्यूम लगाने के भी होते हैं टिप्स, तभी करेगा फायदा

घर में इन चीज़ों से करें नेल आर्ट, डॉटिंग आर्ट है चलन में

Related News